Header Ads

  • Latest Khabar

    Redmi K30 Pro में होगा 60 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, कलर वेरिएंट की भी मिली जानकारी

    Redmi K30 Pro में होगा 60 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, कलर वेरिएंट की भी मिली जानकारी


    Redmi K30 Pro में 60 हर्ट्ज़ वाला डिस्प्ले देना थोड़ा चौंकाने वाला फैसला लगता है, क्योंकि के30 वेरिएंट में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले है।


    Redmi K30 Pro के नए टीज़र ज़ारी हुए हैं। इनसे फोन के कलर वेरिएंट और डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट से पर्दा उठ गया है। नए टीज़र Redmi द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'वीबो' पर पोस्ट किए गए हैं। अगले हफ्ते मार्केट में आने वाला यह नया रेडमी फोन कम से कम तीन कलर में मिलेगा। Xiaomi के अधिकारियों ने वीबो पर यह भी ऐलान किया कि रेडमी के30 प्रो में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होगा, जो कि Redmi K30 के 120 हर्ट्ज़ से कम है। ए फोन में सबसे बड़ा वैपर चैंबर होने का दावा है जो बड़े स्तर पर फोन की गर्मी को दूर करेगा। इसकी मदद से फोन की परफॉर्में में सुधार देखने को मिल सकती है।

    Redmi के वीबो अकाउंट से कई टीज़र्स साझा किए गए हैं। इनमें Redmi K30 Pro व्हाइट, ग्रीन और पर्पल रंग में देखने को मिल रहा है। कंपनी इन सभी रंगों के लिए अलग-अलग नाम का इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन लेटेस्ट टीज़र्स में केवल यह खुलासा हुआ है कि फोन कम से कम तीन रंगों के विकल्प में आएगा। इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर ग्रेडिएंट फिनिश के साथ प्रीमियम लुक के लिए ग्लास प्रोटेक्शन भी दी जा सकती है।

    रंगों के विकल्प के अलावा, रेडमी के प्रोडक्ट डायरेक्टर वांग टैंग थॉमस ने एक अलग वीबो पोस्ट में रेडमी के30 प्रो में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होने का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फोन की स्क्रीन क्वालिटी 'बेहतरीन' होगी। पैनल एमोलेड है जिसे सैमसंग ने बनाया है। रेडमी के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने भी वीबो अकाउंट के जरिए 60 हर्ट्ज़ की स्क्रीन होने की पुष्टि की है।

    दिसंबर महीने में Xiaomi ने Redmi K30 लॉन्च किया था। यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ आता है। ऐसे में कंपनी का प्रो वेरिएंट में 60 हर्ट्ज़ वाला डिस्प्ले देना थोड़ा चौंकाने वाला फैसला लग रहा है।

    लू विबिंग के दूसरे पोस्ट में बताया गया है कि रेडमी के30 प्रो में लीनियर मोटर के साथ ड्राइवर चिप भी मौजूद होगी, जो वाइब्रेशन वेबफॉर्म को इनेबल करेगी। फोन में ऑडियो डिकोडर भी आएगा, जो मल्टीपल-डायमेंशन रिमाइंडर इफेक्ट देगा।

    पहले ही एक टीज़र से रेडमी के30 प्रो में VC लिक्विड कूलिंग के बारे में जानकारी मिली थी। थॉमस ने एक नए पोस्ट के ज़रिए दावा किया है कि फोन में सबसे बड़ा वीसी सॉल्यूशन होगा। इसकी हॉनर वी30 प्रो से तुलना की जाए, तो यह उससे तीन गुना बड़ा है।

    Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन से 24 मार्च को पर्दा उठाएगा।

    • मुख्य स्पेसिफिकेशन
    फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
    रियर कैमरा64-मेगापिक्सल
    रैम6 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    बैटरी क्षमता4700 एमएएच
    ओएसएंड्रॉ़यड

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad

    Copyright © 2020 Baklol Bobby. All Rights Reserved