Header Ads

  • Latest Khabar

    Jio यूज़र्स को अब मिलेगा डबल डेटा का फायदा

    Jio के 21 रुपये डेटा वाउचर में 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 200 नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग मिनट की सुविधा मिलती है। इसी तरह जियो के 101 रुपये 4जी डेटा वाउचर में अब यूज़र्स को 6 जीबी डेटा के बजाय 12 जीबी डेटा मिलेगा और साथ ही 1,000 मिनट नॉन-जियो मुफ्त मिनट मिलेंगे।

    Jio यूज़र्स को अब मिलेगा डबल डेटा का फायदा

    Reliance Jio ने अपने 4G डेटा वाउचर्स को डबल हाई-स्पीड डेटा एक्सेस के साथ अपग्रेड कर दिया है। इसका मतलब है कि अब यूज़र्स को जियो प्लान में दो गुना डेटा का फायदा मिलेगा। 4जी जियो डेटा वाउचर में गैर-जियो वॉयस कॉलिंग मिनट भी शामिल होंगे। Jio ने अपने 251 रुपये प्रीपेड प्लान को छोड़कर सभी 4G डेटा वाउचर को अपग्रेड किया है। बता दें कि 251 रुपये जियो प्लान में अभी भी 51 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा रोज़ाना मिलेगा। इसमें जियो कॉलिंग मिनट नहीं मिलते हैं।

    Jio वेबसाइट पर शामिल लिस्टिंग के अनुसार, अब जियो का 11 रुपये का 4G डेटा वाउचर 800 एमबी हाई-स्पीड डेटा के साथ आएगा। पहले इस पैक में 400 एमबी डेटा मिलता था। वाउचर में अब भी 75 मिनट की नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग मिलेगी।

    इसी तरह 21 रुपये जियो डेटा वाउचर में 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 200 नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग मिनट की सुविधा मिलती है। यह वाउचर पहले 1 जीबी डेटा देता था। इसी प्रकार 51 रुपये जियो डेटा वाउचर में 3 जीबी डेटा के बजाय अब 6 जीबी हाई-स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान में 500 मिनट नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग मिनट मिलेंगे।

    वहीं, बता करें जियो के 101 रुपये 4जी डेटा वाउचर की तो इसमें अब यूज़र्स को 6 जीबी डेटा के बजाय 12 जीबी डेटा मिलेगा और साथ ही 1,000 मिनट नॉन-जियो मुफ्त मिनट मिलेंगे। जियो के 4जी डेटा वाउचर पोर्टफोलियो में एक प्लान 251 रुपये का भी है, लेकिन कंपनी ने इस प्लान में बदलाव नहीं किए हैं। जियो 4जी डेटा वाउचर केवल तभी लागू होते हैं, जब यूज़र्स पहले से ही एक सक्रिय प्लान रखते हैं।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad

    Copyright © 2020 Baklol Bobby. All Rights Reserved