Oppo A12e के स्पेसिफिकेशन लीक, 3 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर होने का दावा
Oppo A12e की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगर हम Oppo A11 पर गौर करें तो नए हैंडसेट की कीमत 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
Oppo A12e specifications (rumoured)
टिप्सटर इशान अग्रवाल का हवाला देते हुए 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo A12e फोन तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा- ब्लैक, पर्पल और रेड। खबर है कि यह Oppo का बजट फोन होगा, इस वजह से कंपनी फोन की बॉडी के लिए पॉलीकार्बोनेट मटेरियल का इस्तेमाल कर सकती है। डिस्प्ले की बात करें तो रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में वाटरड्रॉप नॉच वाला आईपीएस डिस्प्ले एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ होगा। इसके अलावा फोन का माप 156.2x75.6x8.2 मिलीमीटर और वज़न 170 ग्राम हो सकता है।ओप्पो ए12ई फोन 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन को माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4,230 एमएएच की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कैमरा को लेकर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। वहीं, 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे का अपर्चर एफ/2.4 होगा। इनके साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी फोन में दिया जा सकता है।
हालांकि, फोन में कौन-सा एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होगा? इसका खुलासा अभी भी नहीं हुआ है।
Oppo A12e price (rumoured)
इस रिपोर्ट में ओप्पो ए12ई की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगर हम Oppo A11 पर गौर करें तो नए हैंडसेट की कीमत 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है।रिपोर्ट में यह भी अनुमान है कि ओप्पो ए12ई के साथ ओप्पो ए12 फोन को भी लॉन्च किया जा सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, ओप्पो ए12 में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ कलरओएस 6.0.1 कस्टम स्किन होगी।
दूसरी तरफ, ओप्पो ए12 सिंगापुर सर्टिफिकेशन वेबसाइट IMDA पर भी लिस्ट हुआ था, जिसमें कनेक्टिविटी को लेकर कुछ जानकारियां सामने आईं थी।
ओप्पो ए11

Key Specs
- Display6.50-inch
- ProcessorQualcomm Snapdragon 665
- Rear Camera12MP
- RAM3GB
- Storage64GB
- Battery Capacity5000mAh
- OSAndroid 9 Pie
- Market StatusReleased
- Release DateOctober 2019
No comments