Header Ads

  • Latest Khabar

    WhatsApp वेब यूज़र भी अब इस्तेमाल कर पाएंगे पिक्चर इन पिक्चर फीचर


    WhatsApp को अपने यूज़र के लिए अकसर नए फीचर जारी करने के लिए जाना जाता है। जानकारी मिली है कि व्हाट्सऐप वेब यूज़र के लिए इस सोशल मीडिया कंपनी ने पिक्चर इन पिक्चर मोड रोलआउट किया है। रोलआउट फेज़ के आधार पर हो रहा है। आने वाले हफ्तों में सभी व्हाट्सऐप वेब यूज़र इस फीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे। PiP मोड अभी सिर्फ शेयर किए गए वीडियो के साथ काम करेगा। फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो के लिए सपोर्ट जल्द ही आएगा। याद रहे कि पिक्चर इन पिक्चर मोड को इस साल एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए रिलीज किया जा चुका है। इन प्लेटफॉर्म पर यह फीचर साझा किए गए सभी वीडियो के साथ काम करता है।

    डेस्कटॉप के बारे में WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp अपने वेब यूज़र के लिए पीआईपी मोड धीरे-धीरे जारी कर रही है। इस फीचर को 0.3.1846 वर्ज़न के साथ रिलीज किया गया है और यूज़र को इस अपडेट को मैनुअली इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि जब भी कोई यूज़र WhatsApp Web इस्तेमाल करना शुरू करता है, साइट अपने आप ही अपडेट की उपलब्धता जांच लेता है। इसे अपने आप ही इंस्टॉल कर लेता है। अगर आप जांचना चाहते हैं कि आप 0.3.1846 वर्ज़न इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं, इसके लिए WhatsApp Web > Settings > Help में जाएं। अगर आप व्हाट्सऐप वेब के पुराने वर्ज़न पर हैं तो कैशे क्लियर करके सर्विस रीस्टार्ट कर दें।

    इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए चैट में वीडियो को प्ले करने की कोशिश करें। अगर यह फीचर आ गया है कि तो ऐप में वीडियो प्ले करने वाला फ्लोटिंग बॉक्स बाहर आ जाएगा। हमारी टेस्टिंग में इस फीचर ने ठीक-ठाक काम किया। वीडियो डाउनलोड होते ही एक पिक्चर इन पिक्चर लोगो वीडियो के टॉप में बायें किनारे पर आता है। इसे क्लिक करते ही वीडियो चैट बॉक्स में ही प्ले करने लगता है। अगर आप इस चैट बॉक्स के बाहर भी जाते हैं, तो वीडियो प्ले होता रहेगा।

    बता दें कि iPhone यूज़र के लिए पीआईपी मोड जनवरी महीने में रिलीज किया गया था। एंड्रॉयड यूज़र को यह फीचर कुछ दिन पहले ही मिला था। यह फीचर एंड्रॉयड बीटा पर अक्टूबर महीने से उपलब्ध था।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad

    Copyright © 2020 Baklol Bobby. All Rights Reserved