Header Ads

  • Latest Khabar

    Honor 30S 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च

    Honor 30S में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा, जो 3X ऑप्टिकल ज़ूम की क्षमता रखता है।


    Honor 30S 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च
    ख़ास बातें
    • 30 मार्च को चीन में लॉन्च होगा Honor 30S
    • हॉनर 30एस में होगा किरिन 820 प्रोसेसर
    • हॉनर 30एस में एमोलेड डिस्प्ले की जगह होगा LCD डिस्प्ले
    Honor 30 मार्च को चीन में Honor 30S फोन लॉन्च करेगा। कंपनी ने हाल ही में इस फोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा अपने वीबो पोस्ट के जरिए किया था, लेकिन इससे पहले हम फोन से संबंधित कई रिपोर्ट्स देख चुके हैं। पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में किरिन 820 चिपसेट होगा। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और टेलीफोटो शूटर के साथ 3X ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट दिए जाने का दावा किया गया है।

    Digital Trends ने इन जानकारियों के बारे में सबसे पहले बताया है। नई लीक के अनुसार, Honor 30S में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा, जो 3X ऑप्टिकल ज़ूम की क्षमता रखता है। एक ऐसी तस्वीर भी साझा की गई है जो कंपनी के प्रचार की समाग्री लगती है।  इस तस्वीर से यह भी खुलासा होता है कि इस स्मार्टफोन में आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मौजूद होगा। फोन का कैमरा AI फीचर को भी सपोर्ट करेगा, लेकिन इसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

    पुरानी लीक में भी यह सामने आया था कि हॉनर 30एस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप आयताकार मॉड्यूल में दिया जाएगा। हालांकि, अभी दूसरे कैमरों से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अन्य कुछ पुरानी रिपोर्ट्स के यह भी कहा गया था कि इस फोन में किरिन 820 प्रोसेसर होगा। इन सब के अलावा यह भी खबर आ चुकी है कि हॉनर का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 5जी को भी सपोर्ट करेगा।

    हॉनर 30एस फोन में 40 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 10वी और 4ए पावर वाले कॉन्फिग्रेशन भी आने की उम्मीद है। इसमें एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा और एमोलेड पैनल की जगह इस फोन में एलईडी डिस्प्ले दिया जा सकता है।

    अगले हफ्ते फोन का लॉन्च किया जाना है। ऐसे में हमें हॉनर 30एस के पूरे स्पेसिफिकेशन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad

    Copyright © 2020 Baklol Bobby. All Rights Reserved