Header Ads

  • Latest Khabar

    Samsung Galaxy A31 से उठा पर्दा, चार रियर कैमरे और 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है खासियत

    सैमसंग गैलेक्सी ए31 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। Samsung ने अभी Samsung Galaxy A31 में इस्तेमाल किए गए प्रोसेसर के बारे में भी नहीं बताया है।


    Samsung Galaxy A31 मिड-रेंज स्मार्टफोन से पर्दा उठा लिया गया है। सैमसंग के नए फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। सैमसंग गैलेक्सी ए31 को ब्लू, ब्लैक, रेड और व्हाइट रंग में पेश किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए31 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है और इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Samsung ने सैमसंग गैलेक्सी ए31 की कीमत व उपलब्धता का खुलासा अभी तक नहीं किया है।

    Samsung Galaxy A31 specifications

    सैमसंग गैलेक्सी ए31 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। Samsung ने अभी Samsung Galaxy A31 में इस्तेमाल किए गए प्रोसेसर के बारे में भी नहीं बताया है। लेकिन पुरानी रिपोर्ट्स से फोन में मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर होने की जानकारी मिली थी। गैलेक्सी ए31 के रैम के दो वेरिएंट हैं- 4 जीबी और 6 जीबी। स्टोरेज में भी दो विकल्प दिया गया है- 64 जीबी और 128 जीबी।

    Samsung Galaxy A31 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी है।

    Samsung

    कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए31 चार रियर कैमरों के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसे वाटरड्रॉप नॉच में जगह मिली है।

    सैमसंग गैलेक्सी ए31 में सैमसंग पे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर हैं। Samsung ने भले ही गैलेक्सी ए31 की कीमत का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

    डिस्प्ले6.40 इंच
    प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी65
    फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
    रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    बैटरी क्षमता5000 एमएएच
    ओएसएंड्रॉ़यड
    रिज़ॉल्यूशन1080

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad

    Copyright © 2020 Baklol Bobby. All Rights Reserved