Header Ads

  • Latest Khabar

    WhatsApp से दूर होने वाली है आपकी और हमारी सबसे अहम शिकायत

    यह बढ़ी हुई सीमा एंड्रॉयड के लिए WhatsApp v2.20.133 बीटा और आईफोन के लिए व्हाट्सऐप v2.20.50.25 बीटा पर जोड़ी गई है। फिलहाल यह फीचर केवल बीटा यूज़र्स को मिलेगा, लेकिन जल्द ही स्टेबल में भी जारी किया जा सकता है।

    WhatsApp से दूर होने वाली है आपकी और हमारी सबसे अहम शिकायत
    WhatsApp Android Beta v2.20.133 में इस फीचर को जारी किया गया है

    WhatsApp ने Android और iPhone के लेटेस्ट बीटा के लिए एक अपडेट जारी किया है, जिसके बाद अब ग्रुप वीडियो कॉल में अधिकतम चार के बजाय आठ यूज़र्स एक साथ वीडियो कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इस फीचर पर काम कर रहा है। दरअसल इस समय में दुनिया भर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, जिसके चलते स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद हैं और लोग घर से ही काम कर रहे हैं और ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं। ऐसे में Zoom और Google Duo का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ गया है, क्योंकि ये ऐप्स एक साथ दर्जनों लोगों को एक ग्रुप कॉल में जोड़ सकते हैं। इसी को देखते हुए अब WhatsApp भी पीछे नहीं रहना चाहता है।

    व्हाट्सऐप के फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, अब व्हाट्सऐप ग्रुप वॉयस या वीडियो कॉल से आठ यूज़र्स एक साथ जुड़ सकते हैं। पहले इसमें अधिकतम चार यूज़र्स जुड़ सकते थे। यह बढ़ी हुई सीमा एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप v2.20.133 बीटा और आईफोन के लिए व्हाट्सऐप v2.20.50.25 बीटा पर जोड़ी गई है। WhatsApp दोनों प्लेटफार्मों पर बीटा यूज़र्स के लिए इस फीचर को सक्षम कर रहा है, लेकिन इससे यह पता चल जाता है कि फीचर को जल्द ही स्टेबल वेरिएंट पर भी रोल आउट किया जा सकता है।

    रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यूज़र्स लेटेस्ट बीटा वर्ज़न पर ही इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं। यदि आपने पहले ही अपडेट कर लिया है और उसके बाद भी आपको यह फीचर दिखाई नहीं देता है, तो आप सर्वर से लेटेस्ट कॉन्फ़िगरेशन प्राप्त करने के लिए व्हाट्सऐप और अपने चैट हिस्ट्री का बैकअप ले कर उसे अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं। यह भी बताया गय है कि WhatsApp इसे धीरे-धीरे चालू कर रहा है, ऐसे में सभी यूज़र्स को कुछ घंटों में सर्वर से एक्टिवेशन मिलना चाहिए।

    व्हाट्सऐप पर ग्रुप कॉल करने के लिए आपको ग्रुप को ओपन करना होगा और सबसे ऊपर दायीं ओर कॉल बटन पर क्लिक करना होगा। यदि समूह में आठ से अधिक यूज़र्स हैं, तो व्हाट्सएप पूछेगा कि आप किन आठ कॉन्टेक्ट्स को कॉल करना चाहते हैं और यदि यूज़र्स की संख्या आठ या उससे कम हुई तो कॉल सीधे शुरू हो जाएगी। जो ग्रुप मेंबर आपके फोन की कॉन्टेक्ट्स लिस्ट में सेव नहीं हैं, उन्हें कॉल में नहीं जोड़ा जाएगा।

    2 comments:

    1. Is this true beta??? But mere mai yeh option nahi aaya hai kyu?

      ReplyDelete
      Replies
      1. I'm confused sir aap hindi ka "beta" बालक bol rahe hai yah english ka "beta" बीटा 😅
        .
        Actually mai clear kar du ki whatsapp ka jo beta version hai usme aap ise dekh sakte hai unless koi aur Jo ki beta tester na ho
        .
        Because abhi standard whatsapp ke liye abhi yeh feature launch nhi hua hai.

        Delete

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad

    Copyright © 2020 Baklol Bobby. All Rights Reserved