Header Ads

  • Latest Khabar

    Xiaomi Mi 10 भारत में लॉन्च होगा 31 मार्च को, प्री-ऑर्डर ऑफर्स का खुलासा

    Mi 10, Mi 10 Pro के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं। ये फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करते हैं।

    Xiaomi Mi 10 भारत में लॉन्च होगा 31 मार्च को, प्री-ऑर्डर ऑफर्स का खुलासा

    Mi 10 को भारत में लॉन्च किए जाने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। शाओमी की Mi सीरीज़ का फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 31 मार्च को उतारा जाएगा। इसका ऐलान Xiaomi ने सोशल मीडिया चैनल के ज़रिए किया। कंपनी ने ऑनलाइन इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट भेजे हैं। कंपनी ने बताया है कि इवेंट को उसके सोशल मीडिया चैनल और कंपनी की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro बीते महीने चीन में लॉन्च हुए थे। इन्हें ग्लोबल मार्कट में 27 मार्च को उतारा जाना है। फिलहाल, साफ नहीं है कि भारतीय मार्केट में सिर्फ मी 10 आएगा या मी 10 प्रो को भी लाया जाएगा। लेटेस्ट टीज़र्स से प्रतीत होता है कि सिर्फ मी 10 ही भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

    Mi India के ट्विटर अकाउंट से मी 10 को भारत में लॉन्च किए जाने की तारीख का खुलासा किया गया। ट्वीट सार्वजिक होने के कुछ देर बाद ही Xiaomi ने मीडिया को इनवाइट भेजा कि उसका ऑनलाइन इवेंट 31 मार्च को दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगा। इसके अलावा फोन के पक्ष में माहौल बनाने के लिए एक अलग माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया गया है। बता दें कि कंपनी नए फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग 31 मार्च को शाम 3 बजे से लेना शुरू कर देगी।

    31 मार्च से लेकर 7 अप्रैल के बीच शाओमी मी 10 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह खुलासा माइक्रोसाइट से हुआ है। इसी तरह से एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड के साथ 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

    Xiaomi ने पहले भी कई बार इशारा दिया है कि यह शाओमी के अन्य फोन की तरह किफायती नहीं होगा। बुधवार को मनु कुमार जैन ने ट्वीट में दोहराया था कि फोन की कीमत में बड़ा बदलाव होगा। वजह है डायरेक्ट इम्पोर्ट, बढ़ी हुई जीएसटी और रुपये का कमज़ोर होना। जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में मोबाइल फोन पर जीएसटी दर 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी थी। यह दर 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी।

    याद रहे कि Mi 10 और Mi 10 Pro पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए थे। मी 10 की शुरुआती कीमत CNY 3,999 (लगभग 42,300 रुपये) है। वहीं, मी 10 प्रो की शुरुआती कीमत CNY 4,999 (लगभग 53,000 रुपये) है।
     

    Mi 10, Mi 10 Pro specifications

    मी 10 और मी 10 प्रो के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं। ये फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करते हैं। फोन में 6.67-इंच के फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिए गए हैं, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और एक होल-पंच कटआउट के साथ आते हैं। इनमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है।

    मी 10 में 4,780 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, मी 10 प्रो में 4,500 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है। यह 50W वायर्ड चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
    • मुख्य स्पेसिफिकेशन
    डिस्प्ले6.67 इंच
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
    फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
    रियर कैमरा108-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
    रैम8 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी
    बैटरी क्षमता4780 एमएएच
    ओएसएंड्रॉ़यड
    रिज़ॉल्यूशन1080

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad

    Copyright © 2020 Baklol Bobby. All Rights Reserved