'Work From Home Pack': जियो के नए पैक में 102 जीबी डेटा
जियो ने भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए नया पैक लॉन्च कर दिया है। जियो के इस पैक में हर रोज 2 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। जियो के नए रिचार्ज पैक का दाम 251 रुपये है।
नई दिल्ली
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देशभर के लोगों से घर में रहने को कहा गया है। अधिकतर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' करने को कहा है। रिलायंस जियो ने भी 'वर्क फ्रॉम होम' कर रहे लोगों के लिए नया पैक लॉन्च किया है। इस रिचार्ज का दाम 251 रुपये है। Jio के इस रिचार्ज को 'Work From Home Pack' नाम दिया गया है।
जियो के रिचार्ज के मुताबिक, 251 रुपये के इस पैक में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा। 2 जीबी डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम हो जाएगी। यानी 64 kbps की घटी हुई स्पीड के साथ यूजर्स इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 51 दिन है। हालांकि इस पैक में कंपनी ने वॉइस कॉल और एसएमएस की सुविधा नहीं दी है। बता दें कि अभी कॉर्पोरेट कंपनियां, ऑफिस अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। ताकि देश में coronavirus को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग हो सके।
बता दें कि इससे पहले देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो ने चुनिंदा डेटा वाउचर प्लान अपग्रड किए थे। इनमें ज्यादा डेटा और दूसरे नेटवर्क पर भी मुफ्त वॉइस कॉल का ऑफर दिया जा रहा है। 4जी डेटा वाउचर को जियो ग्राहक तभी रिचार्ज कर सकता है जबकि उसके पास पहले एक एक्टिव प्लान मौजूद हो।
इसके अलावा, लेटेस्ट अपग्रेड के साथ 4जी जियो प्रीपेड डेटा वाउचर्स अब 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये में आते हैं। इनमें क्रमशः 800MB, 2 जीबी, 6 जीबी और 12 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इन वाउचर्स में नॉन-जियो नेटवर्क पर क्रमशः 75, 200, 500 और 1000 मिनट कॉलिंग मिनट भी मुफ्त मिलते हैं।
No comments