Header Ads

  • Latest Khabar

    Vivo S6 5G होगा 31 मार्च को होगा लॉन्च, Vivo ने किया ऐलान

    Vivo S6 5G फोन Vivo S5 के अपग्रेड के तौर पर मार्केट में आएगा। वीवो एस5 भी सेल्फी फोकस्ड फोन था जिसमें 32 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर दिया गया था।

    Vivo S6 5G होगा 31 मार्च को होगा लॉन्च, Vivo ने किया ऐलान

    Vivo S6 5G फोन 31 मार्च को चीन में लॉन्च होगा। Vivo ने अपने वीबो अकाउंट के जरिए इसकी पुष्टि की। इस पोस्ट में एक पोस्टर साझा किया गया है जो बताता है कि वीवो एस6 5जी फोन 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Vivo S5 का सक्सेसर होगा, जो पिछले साल चीन में लॉन्च हुआ था। वीवो एस6 5जी के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि यह पहले ही साफ हो गया है कि यह फोन सेल्फी फोकस्ड होगा। कंपनी ने अपने वीबो अकाउंट पर एक टीज़र वीडियो शेयर किया था, जिसमें लिखा था- #5G सेल्फी फोन वीवो एस6।

    Vivo ने अपने वीबो अकाउंट इमेज में Vivo S6 5G की तस्वीर को इस्तेमाल किया है। इसके मुताबिक 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। यह पोस्टर ज्यादा कुछ नहीं बताता, लेकिन इस पर एक 'S' आकार है, जो देखने में फोन के एज की तरह लगता है। हालांकि यह S सीरीज़ की ब्रांडिंग भी हो सकती है। वीवो ने यह पुष्टि नहीं की है कि वह ऑनलाइन इवेंट आयोजित करने वाली है, या ऑफलाइन।

    कंपनी ने वीबो पर एक और तस्वीर साझा की है। जिसमें एक शख्स पर सीधे सूरज की रोशनी के कारण वह ब्लर दिख रहा है। फैन्स का कहना है कि तस्वीर में दिख रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि चीनी एक्टर Liu Haoran है। संभावना जताई जा रही है कि यह अभिनेता वीवो एस6 5 जी के ब्रांड एंबेसडर हो सकते हैं और लॉन्च के दौरान यह प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा भी बन सकते हैं।

    इससे पहले वीवो द्वारा साझा टीज़र में पूछा गया था कि "क्या आप फास्ट स्पीड के लिए तैयार हैं?' 'स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस' और 'डुअल-मोड 5जी' (अनुवाद)। यह इशारा है कि यह फोन एसए और एनएसए दोनों नेटवर्क पर 5जी सपोर्ट करेगा।

    इसका पिछला वर्ज़न Vivo S5 भी सेल्फी फोकस्ड फोन था जिसमें 32 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर दिया गया था। इसमें होल-पंच डिज़ाइन दिया गया था और हो सकता है कि वीवो एस6 5जी में भी इस डिज़ाइन का इस्तेमाल किया जाए।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad

    Copyright © 2020 Baklol Bobby. All Rights Reserved