Header Ads

  • Latest Khabar

    Realme Narzo 10 की कीमत लीक, स्पेसिफिकेशन की भी मिली जानकारी


    Realme Narzo 10 अगले हफ्ते भारत में लॉन्च हो रहा है, लेकिन इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले नए रियलमी स्मार्टफोन को कथित तौर पर एक रिटेल स्टोर में देखा गया है। इसके अलावा लीक में आगामी रियलमी नार्ज़ो 10 की कीमत का भी अनुमान लगाया गया है। फोन को Realme 6i का रीब्रांडेड वर्ज़न बताया जा रहा है, जिसे कुछ दिन पहले म्यांमार में लॉन्च किया गया था। रियलमी नार्ज़ो 10 भारत में Realme Narzo 10A के साथ लॉन्च होगा। दोनों नए फोन 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आएंगे।



    टिप्सटर इशान अग्रवाल ने शुक्रवार को रियलमी नार्ज़ो 10 की एक तस्वीर ट्वीट की थी। अग्रवाल ने दावा किया है कि मॉडल नंबर RMX2040 वाला फोन एक रिटेल स्टोर में देखा गया था। इसके अलावा ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीर में AnTuTu बेंचमार्क भी देखा गया है। फोन को कुल 203,078 स्कोर मिला है।


    Realme Narzo 10 price in India (Expected)

    साझा की गई तस्वीरों के अलावा, अग्रवाल ने अपने ट्वीट में यह भी जानकारी दी है कि फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट के साथ आएगा और इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होगी। यह म्यांमार में लॉन्च हुए Realme 6i की कीमत के लगभग बराबर है। म्यांमार में 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को MMK 249,900 (लगभग 13,300 रुपये) कीमत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को MMK 299,900 (लगभग 16,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

    Realme Narzo 10, Narzo 10A specifications

    कंपनी के अनुसार, रियलमी नार्ज़ो 10 और रियलमी नारज़ 10ए भारत में 26 मार्च को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी के आधिकारिक टीज़र्स के अनुसार 5,000 एमएएच बैटरी के अलावा दोनों ही फोन की स्क्रीन 6.5 इंच की होगी। फोन 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएंगे। इसी नॉच में फ्रंट कैमरे के लिए जगह होगी।

    जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स पर गौर करें तो रियलमी नार्ज़ो 10 फोन Realme 6i का रीब्रांडेड वर्ज़न लगता है। रियलमी 6आई कुछ दिन पहले ही म्यांमार में लॉन्च हुआ था और इस मॉडल में भी क्वाड कैमरा सेटअप व 5,000 एमएएच की बैटरी है। दोनों ही फोन के डिज़ाइन काफी मिलते-जुलते हैं। चाहे स्ट्राइप्स हो या फिर रियर कैमरा प्लेसमेंट दोनों ही काफी मेल खाते हैं।

    इसके अलावा रियलमी नार्ज़ो 10ए फोन Realme C3 का रीब्रांडेड वर्ज़न जैसा लग रहा है। यह फोन पिछले महीने थाइलैंड में लॉन्च हुआ था। हालांकि, थाइलैंड वर्ज़न भारत में लॉन्च किए गए रियलमी सी3 से काफी अलग है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह थाइलैंड वेरिएंट भारतीय रियलमी नार्ज़ो 10ए हो सकता है। हालांकि, यह हमारा अनुमान है। असल जानकारी तो 26 मार्च को ही सामने आएगी।

    डिस्प्ले

    6.50 इंच

    फ्रंट कैमरा

    16-मेगापिक्सल

    रियर कैमरा

    48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

    रैम

    3 जीबी

    स्टोरेज

    64 जीबी

    बैटरी क्षमता

    5000 एमएएच

    ओएस

    एंड्रॉ़यड

    रिज़ॉल्यूशन

    720

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad

    Copyright © 2020 Baklol Bobby. All Rights Reserved