Header Ads

  • Latest Khabar

    Honor 9A की कीमत और स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक

    Huawei के सब-ब्रांड Honor ने हाल ही में अपने अगामी फोन Honor 30S के लॉन्च की पुष्टि की। यह कंपनी के 5जी प्रोसेसर किरिन 820 के साथ 30 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। जानकारी तो यह भी है कि हॉनर अपने अगले किफायती फोन Honor 9A को भी हॉनर 30एस के साथ 30 मार्च को लॉन्च कर सकता है। अब चीन की एक जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी की वेबसाइट की लिस्टिंग से हॉनर 9ए के सभी स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ कीमत भी सार्वजनिक हो गई है।



    चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के अनुसार, Honor 9A फोन की चीन में कीमत CNY 899 (लगभग 9,700 रुपये) होगी। इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ (720x1,600 पिक्सल्स) डिस्प्ले होगा। फोन का फ्रंट पैनल वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आएगा, जिसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। यहां 13 मेगापिक्सल का एक कैमरा होगा और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा।


    हॉनर 9ए फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज़ होगी। यह चिपसेट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा हॉनर 9ए फोन एंड्रॉयड 10 अधारित मैजिकयूआई 3.0.1 और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आएगा। GizmoChina ने सबसे पहले टेलीकॉम लिस्टिंग के बारे में बताया था।

    हॉनर ने कुछ दिन पहले ही अपने अधिकाारिक वीबो अकाउंट पर घोषणा की थी कि हॉनर 30एस को 30 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि हॉनर 30एस पहले चीन में ही लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में यह भी माना जा सकता है कि हॉनर 9ए भी अभी चीनी मार्केट तक सीमित रहेगा।

    इन सब के अलावा एक अन्य फोन Honor Play 9A भी चीनी रेगुलेटर साइट TENAA पर लिस्ट हो चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो हॉनर प्ले 9ए और हॉनर 9ए फोन एक-दूसरे से काफी समान होंगे। हालांकि, यह साफ नहीं है कि हॉनर प्ले 9ए फोन Honor Play 8A का ही सक्सेसर होगा।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad

    Copyright © 2020 Baklol Bobby. All Rights Reserved