कोरोनावायरस अपडेट: WhatsApp पर मिलेगी कोरोनावायरस से संबंधित सारी जानकारी, सरकार ने लॉन्च की हैल्पडेस्क सर्विस
माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने सर्च इंजन बिंग पर एक Coronavirus (Covid-19) लाइव ट्रैकर सुविधा लॉन्च की है, जिसके जरिए यूज़र्स दुनियाभर के कोरोनावायरस मामलों की जानकारी ले सकते हैं। इसमें हर देश के हिसाब से वहां के कोरोनावायरस के मामले और उनसे संबंधित जानकारी दी जा रही है।
ख़ास बातें
• Coronavirus (Covid-19) से अब तक दुनियाभर में 11,397 से अधिक मौत
• सरकार ने लॉन्च की कोरोनावायरस व्हाट्सऐप हैल्पडेस्क सर्विस
• इस सर्विस में यूज़र्स को मैसेज के जरिए मिलेगी कोविड-19 से संबंधित जानकारी
WhatsApp पर कोरोनावायरस से संबंधित जानकारी के लिए MyGov Corona हैल्पडेस्क लॉन्च हुआ है। इस समय केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कोरोनावायरस के प्रकोप से जूझ रही है। चीन के वुहान प्रांत से शुरू हुई इस बिमारी से अभी कर दुनिया भर में हज़ारों लोगों की मृत्यु हो चुकी है और लाखों लोग इसके संक्रमण से ग्रस्त हैं। शुरुआत में चीन में कोरोनावायरस (कोविड-19) के सबसे ज्यादा मामले थे और अब पिछले कुछ दिनों में अचानक अब इटली में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक हो गई है। भारत भी इस वायरस से बचा नहीं है। देश में कोरोनावायरस के हर दिन कई मामले सामने आ रहे हैं। अब सरकार और व्हाट्सऐप ने मिलकल एक नई सुविधा लॉन्च की है, जो लोगों को Covid-19 से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएगी।
Coronavirus (Covid-19) को लेकर जनता के बीच बढ़ रही घबराहट को कम करने के लिए भारत की केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आधिकारिक चैटबॉट लॉन्च किया है, जो यूज़र्स को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के जरिए इस बिमारी से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराएगा।
इस सुविधा के जरिए जानकारी प्राप्त करने के लिए यूज़र्स को अपने व्हाट्सऐप पर 9013151515 फोन नंबर सेव करना होगा और व्हाट्सऐप के जरिए MyGov Corona Helpdesk के इस नंबर पर मैसेज भेजना होगा। ऐसा करने से यूज़र को कोरोनावायरस से संबंधित सही जानकारी और न्यूज़ मिलेगी।Here is MyGov Corona Helpdesk for India.— Saurabh Kumar IRS (@SaurabhKumar1) March 20, 2020
Just type Namsate or Hi and WhatsApp it on +919013151515. Then choose A B C D E F from the menu according to the topic on which you want information.
Get correct information and stay away from fake information. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/iN7WfHTRnm
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने सर्च इंजन बिंग पर एक कोरोनावायरस लाइव ट्रैकर सुविधा लॉन्च की है, जिसके जरिए यूज़र्स दुनियाभर के कोरोनावायरस मामलों की जानकारी ले सकते हैं। इसमें हर देश के हिसाब से वहां के कोरोनावायरस के मामले और उनसे संबंधित जानकारी दी जा रही है। हालांकि यह पूरी तरह से सटीक नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इससे यूज़र्स को इस भंयंकर प्रकोप के बारे में काफी जानकारी मिल सकती है।
लाइव ट्रैकर के मुताबिक, यह खबर लिखने तक दुनियाभर में कोरोनावायरस से लगभग 11,397 मौत हो चुकी है। इनमें सबसे आगे इटली है, जहां इस वायरस से लगभग 4,032 मौतें हो चुकी है। दूसरे नंबर में चीन है, जहां कोरोनावायरस से 3,255 मौतें हो चुकी है। भारत में इस वायरस के अबतक 258 मामलें सामने आ चुके हैं, जिसमें से 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, 23 लोग इस रिकवर यानी ठीक हो चुके हैं और फिलहाल 230 लोग इससे अभी भी ग्रस्त हैं।
No comments