520 रुपये का Lara Croft Go मोबाइल गेम अब मुफ्त में उपलब्ध
कंपनी का कहना है कि Lara Croft Go मोबाइल गेम को मुफ्त में उपलब्ध कराने का फैसला लोगों को घर से काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लिया है। लारा क्रॉफ्ट गो में प्लेयर्स को 115 पज़ल सुलझाने होते हैं, जो सात चैप्टर में बटे हुए होते हैं।
Monument valley 2 भी सीमित समय के लिए प्ले स्टोर में मुफ्त उपलब्ध है
कोरोनावायरस महामारी के चलते इस समय पूरी दुनिया सहमी हुई है। केवल भारत ही लॉकडाउन नहीं है, बल्कि इस समय दुनियाभर में लोग घर से काम कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि घर से बाहर ना निकले। सभी देशों की सरकारें अपनी जनता से घर से बाहर न निकलने का अनुरोध कर रही हैं। सभी सरकारी और गैर-सरकारी कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। ऐसे में कुछ कंपनियां लोगों को बोरियत से बचाने के लिए अपनी सुविधाओं को कम राशि या सीमित समय के लिए मुफ्त में दे रही हैं। कल ही हमने आपको बताया था कि 'ustwo games' डेवलपर्स ने अपने बेहद लोकप्रिय गेम Monument Valley 2 को मुफ्त कर दिया है, जिसकी कीमत आमतौर पर 400 रुपये रहती है और अब 'Square Enix' नाम की बड़ी गेम कंपनी ने अपने मोबाइल गेम 'Lara Croft Go' को फ्री में उपलब्ध करा दिया है।
Square Enix ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए घोषित किया है कि उसका लोकप्रिय और बेस्ट मोबाइल गेम में से एक 'Lara Croft Go' गेम Google Play Store और Apple App Store पर डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए बिल्कुल मुफ्त है। बता दें कि आमतौर पर गूगल प्ले स्टोर पर इसकी कीमत 520 रुपये होती है। कंपनी के ट्वीट के अनुसार, यह गेम 2 अप्रैल तक मुफ्त में उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि उसने यह फैसला लोगों को घर से काम करते रहने की प्रोत्साहित करने के लिए लिया है।
Square Enix ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए घोषित किया है कि उसका लोकप्रिय और बेस्ट मोबाइल गेम में से एक 'Lara Croft Go' गेम Google Play Store और Apple App Store पर डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए बिल्कुल मुफ्त है। बता दें कि आमतौर पर गूगल प्ले स्टोर पर इसकी कीमत 520 रुपये होती है। कंपनी के ट्वीट के अनुसार, यह गेम 2 अप्रैल तक मुफ्त में उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि उसने यह फैसला लोगों को घर से काम करते रहने की प्रोत्साहित करने के लिए लिया है।
हमने भारत में गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर में इस गेम को जांचा और पाया कि भारत में भी Lara Croft Go मोबाइल गेम को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। लारा क्रॉफ्ट गो अप्रैल 2015 में लॉन्च हुआ था और यह ऐक बेहतरीन पज़ल गेम है। लारा क्रॉफ्ट गो में प्लेयर्स को 115 पज़ल सुलझाने होते हैं, जो सात चैप्टर में बटे हुए होते हैं। गेम में कई खतरनाक जाल बिछे होते हैं, जिनसे बचते हुए आगे बढ़ना होता है। इसमें हर स्टेज में कुछ छीपी हुई कीमती चीजों को भी ढूंढना होता है।We’d like to encourage everyone to continue to #stayhomeandplay. This weekend, Lara Croft GO on mobile is free March 27 - April 2.— Square Enix (@SquareEnix) March 27, 2020
Download now at:
Apple App Store: https://t.co/lu9xoCYfoJ
Google Play: https://t.co/1Sbs2OM3wU pic.twitter.com/wLgo2t8LKl
यदि आप Tomb Raider गेम के फैन हैं या लारा क्रॉफ्ट किरदार को पसंद करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको यह गेम पसंद आएगा। गेम की कीमत 520 रुपये है, ऐसे में हम आपको इसे एक बार आज़माने की सलाह जरूर देंगे और लॉकडाउन के दौरान घर में रहने का निवेदन भी करेंगे।
इस समय गूगल प्ले स्टोर पर Monument Valley 2 नाम का पज़ल गेम भी मुफ्त में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 400 रुपये है। यह भी बेहद दिलचस्प पज़ल गेम हैं। इतना ही नहीं, Alto's Odyssey और Alto's Adventure गेम भी सीमित समय के लिए iOS और MacOS पर डाउनलोड करने और खेलने के लिए पूरी तरह से मुफ्त हैं।
No comments